Saturday, 10 January 2015

खुदा खैर करे

इक अजीब सी बू आती है
कुछ अध जली लाशों से , कछ अध जले मकानों से
खुदा खाली  ही कर दे ये दुनिया इन सियासतदानो से।

कुछ बच्चे तरसते हैं
मां की दुध क लिए
कोइ लडता नजर आता है
अपनी वजूद के लिए

कोई हिंदू है तो कोई मुसलमां है
कोई इंसा नहीं है यहाँ
ये जमीं मायूस है
कुछ अपने बेटों के कारनामो से

भाई से भाई को लडाते हैं
कभी हिंदू को मुस्लिम तो कभी मुस्लिम को हिंदू बनाते हैं
मौत ही मौत बेचते हैं
अपनी रगीं दुकानों से.

कभी थिरकती थी  ये बस्ती
मंदिर के घंटों से मसिजद् के अजानो से
बिस्मिला की शहनाई से
भीमसेन की तानो से

चारों तरफ अफरातफरी हे
उन्माद सा फैला है
सहमे सहमे से है सब कौम वाले
अपने अपने अकाओं के तुगलकी फरमानो से

खुदा बचाले ये दुनिया
इन सफेदपोश हैवानो से।।


4 comments:

  1. very true in present context Mithilesh! Some people are engaged in spreading hatred and communal violence in every part of the world.

    ReplyDelete
  2. Amit it's really hurting the way our political leaders are creating rift in society.This is just an example and expression.

    ReplyDelete
  3. Really itni achchi lines kaha se aati h tumhre mind me

    mai to fan hu tunhari u know well :)

    ReplyDelete
  4. Thanks Pooja for your encouraging words ...it's help me to write my views..

    ReplyDelete