Saturday, 14 February 2015

तू ही मेरा खुदा है

मांगा है तुझको मैंने अपने खुदा से
मिल जाये मुझको  तू रब की दुआ से

हर आईने में तेरा अक़्स ढूँढता हूँ
जब से ये इश्क़ मुझे  तुझसे हुआ है

तू ही है मंजिल मेरी
तू ही रास्ता है
तू ही हमसफ़र मेरा
तू ही हमनवां है

मांगा है तुझको मैंने अपने खुदा से
मिल जाये मुझको  तू रब की दुआ से

चल तोड़ दें सारी ये
दुनियां की रस्में
तेरे ही बस है दिल
ना मेरे ही बस में

चल तोड़ सारी ये
दुनिया की रस्में

तुझको ही  चाहा मैंने
तुझको ही  पूजा है
तेरे सिवा यार मेरा
कोई ना दूजा है
तू ही बंदगी है मेरी
तू ही खुदा है

मांगा है तुझको मैंने अपने खुदा से
मिल जाये मुझको तू रब की दुआ से

छोड़ ना जाना मुझको बिच सफ़र में
बहने लगे ना मेरे आँखों से झरने
तू ही है इश्क़ मेरा
तू ही आशिक़ी है
तू ही है चाहत मेरी
तू ही दिलरुबा है


मांगा है तुझको मैंने अपने खुदा से
मिल जाये मुझको  तू रब की दुआ से

हर आईने में तेरा अक़्स ढूँढता हूँ
जब से ये इश्क़ मुझे  तुझसे हुआ है। ....

प्यार में तेरे अब जीना है मुझको
सारे जहाँ की खुशियाँ दे दू मैं तुझको
तू ही जन्नत मेरी
तू ही जहाँ है
तू ही धरती मेरी
तू ही आसमां है

मांगा है तुझको मैंने अपने खुदा से
साँसो मे










No comments:

Post a Comment