Tuesday, 3 February 2015

तनहा दिल

तनहा तनहा है दिल
तनहा तनहा हैं दिल की आहें
तनहा तनहा है मंजिल मेरी
तनहा तनहा हैं मेरी राहें

तनहा तनहा है धड़कन मेरी
तनहा तनहा हैं मेरी सासें

खूबसूरत है तनहाई की ये महफिल
खूबसूरत हैं तनहाई की आवाजें

इस तनहाई मे सिमटी है मुहब्बत किसी की
इस तनहाई मे जज्ब हैं किसी की यादें
तनहा तनहा है दिल
तनहा है दिल की आहें

रूबरू होती है तनहाई कभी दिन के उजाले में
तनहाई से रूबरू होती है कभी सोती रातें

तनहाई मे कभी कसमसाती है जिंदगी
कभी कसमसाती हैं तनहाई में जज्बातें
तनहा तनहा है दिल
तनहा तनहा हैं दिल की आहें।

No comments:

Post a Comment