माॅ
क्या तुझको करूँ मैं अर्पण
ये जर्रा जर्रा कतरा कतार है तेरा
मेरे दिन में तू
मेरी रात में तू
मेरे हर साँस में तू
मेरी हर बात में तू
मेरी आवाज में तू
मेरी जज्बात में तू
तू ही मेरे सपनों में
मेरे हर खय्लात में तू
तेरा ही अंश ही मेरी काया है
तेरा ही रूप दर्पण बनकर मुझमें उभर आया है
उभर आयीं हैं तेरी पलकें मेरी आँखों में
मेरी हर साँस ने तेरा ही गीत गाया है
माॅ क्या तुझको करूँ मै अर्पण।।
ये जर्रा जर्रा कतरा कतरा है तेरा।।।।
क्या तुझको करूँ मैं अर्पण
ये जर्रा जर्रा कतरा कतार है तेरा
मेरे दिन में तू
मेरी रात में तू
मेरे हर साँस में तू
मेरी हर बात में तू
मेरी आवाज में तू
मेरी जज्बात में तू
तू ही मेरे सपनों में
मेरे हर खय्लात में तू
तेरा ही अंश ही मेरी काया है
तेरा ही रूप दर्पण बनकर मुझमें उभर आया है
उभर आयीं हैं तेरी पलकें मेरी आँखों में
मेरी हर साँस ने तेरा ही गीत गाया है
माॅ क्या तुझको करूँ मै अर्पण।।
ये जर्रा जर्रा कतरा कतरा है तेरा।।।।